UCC पर देश के पहले PM Jawaharlal Nehru और Dr Bhimrao Ambedkar की क्या थी राय | वनइंडिया प्लस

2024-03-07 14

Nehru- Ambedkar on UCC: समान नागरिक संहिता यानि यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर खूब देश में हंगामा मचा। क्योंकि यह मुद्दा गरमाता जा रहा है। जहां एक ओर इसको लेकर सरकार लागू करने की बात कर रही हैं तो वहीं अल्पसंख्यक समुदाय (Mslims community ) इसका विरोध करता रहा है। क्योंकि उनके मुताबिक इसके लागू होने से उनके समुदाय में असुरक्षा की बात कही जा रही है। लेकिन ऐसा नहीं कि इसको अभी सा लागू किए जाने की बात कही जा रही हो बल्कि इसे पूरे देश में लागू करने के पक्ष में खुद देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) और कानून मंत्री डॉ भीमराव अंबेडकर (Ambedkar) थे।

uniform civil code, history of uniform civil code, ambedkar, uniform code, constituent assembly debates, Minority community, Minority community on UCC, Jawaharlal Nehru On UCC, Ambedkar, अंबेडकर, अंबेडकर समान नागरिक सहिंता, संविधान सभा बहस,प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू, डॉ भीमराव अंबेडकर, यूसीसी हंगामा, उत्तराखंड मं यूसीसी,

#UCC #uniformcivilcode #Ambedkar #Jawaharlalanehru #MinoritycommunityonUCC #Uttrakhand
~PR.85~ED.108~GR.122~HT.96~